*बदलापुर खुर्द बाजार चौराहे पर से कुम्हार बस्ती तक विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने इंटरलॉकिंग का किया उद्घाटन*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
विधानसभा बदलापुर अंतर्गत आने वाले विधानसभा के विकास पुरुष विधायक श्री रमेश मिश्रा के द्वारा बदलापुर खुर्द अंतर्गत बदलापुर खुर्द चौराहे पर से कुम्हार बस्ती तक इंटरलॉकिंग के कार्य का उद्घाटन विधिवत पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ बाजार वासियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया.विधायक श्री रमेश मिश्रा द्वारा विकास के पन्नों को लगातार पलटा जा रहा है जहां नित्य नए कार्यों की सौगात विधानसभा वासियों को सौंपी जा रही हैl
आपको यह भी बताते चलें कि विधायक श्री रमेश मिश्रा द्वारा अभी विगत दिनों विधानसभा अंतर्गत आने वाले कंधी घाट स्थित लोगों के आस्था के केंद्र बने बाबा करसूल नाथ मंदिर के बारे में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर स्वयंभू बाबा कर सूलनाथ मंदिर को पर्यटन केंद्र बनाने की मांग की हैI
can you buy priligy over the counter If and how much fertility medication is used is generally dependent on your personal preference, your medical history, and results from your fertility diagnostic testing