*तहसील परिसर में अधिवक्ताओं का परिचय नवागत उपजिलाधिकारी को दिया*

*तहसील परिसर में अधिवक्ताओं का परिचय नवागत उपजिलाधिकारी को दिया*

अशोक वर्मा(लम्भुआ) सुल्तानपुर

तहसील सभागार में नवागत उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायिक के आगमन पर तहसील के सभागार में हुआ संपन्न परिचय के क्रम में कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता अध्यक्ष की तरफ से किया गया जिसकी अध्यक्षता के रूप में मंचासीन अधिकारी एवं अधिवक्ता गण की मौजूदगी में संपन्न किया गया, मंच का संचालन श्री गुलाब शुक्ला जी कर रहे थे अधिवक्ता श्री पी एन सिंह ने धारा 38 वा धारा 41 पर भी गौर करने की बात कही अधिवक्ता श्री लाल बहादुर मिश्रा जी ने वादकारीयों के हितों की लिए मौजूद उपजिलाधिकारी के समक्ष रखी धारा 24 के लिए उप जिलाधिकारी श्री दीपक वर्मा ने मंगलवार को ही (राजस्व निरिक्षक)कानूनगो, लेखपाल से कोई अगले की त्रुटियों पर भी चर्चा की थी वह चाहे नाम की त्रुटि हो अथवा परिवार के मुखिया के नाम के संबंध में उन पर ध्यान देने के लिए कहा गया और अभिलेख के त्रुटि को भी सुधारने की बात कही गई। अधिवक्ताओं ने तमाम बाद कार्यों के हितों के लिए राजस्व निरीक्षक, लेखपाल वा समस्त जिम्मेदारों को निर्देश दिया हैं कि जिम्मेदारी पूर्वक अपना काम करें। कुछ आपसी विरोध के बाद तमाम स्थगन आदेशों पर भी चर्चा परिचर्चा हुई लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही के लिए भी अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया। संचालक श्री गुलाबचंद शुक्ला, ओम प्रकाश श्रीवास्तव व सचिव साधु सिंह, राजमणि दुबे, राजेश सिंह गरये, राजेश कुमार सिंह रहतीपुर, रवि कुमार उपाध्याय, सुरेश कुमार सिंह, के पी सिंह प्रदीप दुबे, शेर बहादुर सिंह आदि तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी लोगों ने एक दूसरे का खुले मन से स्वागत एवं अभिनंदन किया। और एक दूसरे से भाईचारे की सलामती की बात भी कही।
अब देखना यह है कि अधिकारी अपने मातहत कर्मचारियों पर किस प्रकार नकेल कसते हैं ताकि बादकारीयों का हित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *