*जौनपुर पहुँचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक*
*जिला अस्पताल और विकास कार्यों का किया निरीक्षण*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को जौनपुर दौरे पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल सहित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के उपरांत डिप्टी सीएम ने जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल कॉलेज और अन्य विकास परियोजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले की सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए और आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।
जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शासन स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही सुधार दिखाई देगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों को गति देने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
अपने दौरे के दौरान डिप्टी सीएम गो-आश्रय स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर बदलापुर विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 
									 
		 
		