उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सालबर (मुन्ना भाई) के सहारे पास की जेल वार्डर की परीक्षा।
============================
सुशील कुमार शुक्ल
जिला संवाददाता तीखी आवाज, लखनऊ
_________________________________
यूपी में हुई 2021 जेल वार्डर भर्ती परीक्षा में एक अभ्यार्थी सालबर बैठाकर परीक्षा पास करने के साथ ही ज्वाइनिग तक कर ली। इसका खुलासा तब हुआ जब ज्वाइनिग के दौरान बायोमेट्रिक द्वारा मिलान नहीं हो सका। जिसके आधार पर विभागीय जांच कराई गई। करीब 3 माह जांच होने के बाद इसका खुलासा होने पर भर्ती बोर्ड के एएसपी ने अभ्यार्थी व एक अन्य अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है। एक जुलाई 2021 को फिरोजाबाद जरैला अकबरपुर कुतुबपुर निवासी साहिब सिंह जेल वार्डर के पदों पर भर्ती परीक्षा पास की थी। 27 मार्च 2023 को ज्वाइनिग किया। जहां पर उनका बायोमैट्रिक डाटा परीक्षा के दौरान दिए गए बायोमेट्रिक डाटा से मिलान कराया गया। मिलान ना होने पर उसकी विभागीय जांच कराई गई। भर्ती बोर्ड के एएसपी आलोक कुमार जायसवाल के तहरीर के मुताबिक शक होने पर दोनों बायोमेट्रिक डाटा की फोरेंसिक जांच कराई । जिसमें साफ हुआ कि, परीक्षा देने वाले और ज्वाइन करने वाले दोनों के डाटा अलग –अलग है। जिसके आधार पर हुसैनगंज थाना पुलिस ने साहिब सिंह और एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी ,जालसाजी कुटरचिट से दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपी साहिब सिंह ने अपनी चोरी पकड़े जाने पर नौकरी ना करने की बात कही। इसलिए जब बयानों के लिए नोटिस भेजी गई तो वह नहीं पहुंचा। उसके घर जब पुलिस गई तभी उसने नौकरी नहीं करने की बात दोहराई।