छप्पर में आग लगने से एक मवेशी की मौत।
संवाददाता शिव पूजन मिश्र
बदलापुर

सिंगरामऊ।थाना क्षेत्र के केवटली कला गांव की मौर्या बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग से छप्पर में बंधी एक मवेशी की मौत हो गई,अगलगी से आम के फलदार पेड़ भी झुलस गए।
उक्त गांव के विजय मौर्या के घर के बगल में छप्पर बना है जिसमे वो अपनी भैंस बाधते है,रोज की भांति दोपहर में भी भैंस बंधी थी,दोपहर 11.30 बजे उक्त छप्पर से आग की लपटें निकलते देख पास पड़ोस और परिवार के लोगो ने शोर मचाया जब तक लोग पहुँचते आग विकराल रूप ले चुकी थी किसी तरह गांव वालो ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक भैंस जलकर मर चुकी थी।अगलगी की सूचना ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने हल्का लेखपाल और पशु चिकित्सक धीरज गोयल दोनो को दे कर मौके पर बुलवाया ताकि गरीब किसान को उचित मुवाबजा मिल सके। आग किस कारण लगी इसका लोग आशंका जता रहे है कि कोई राहगीर बीड़ी सिगरेट आदि पी कर फेंक दिए होगे।