*अज्ञात कारणों से लगी आग से आधा दर्जन रिहायशी छप्पर खाक*
====================
*माता चरण पांडे*
संवाददाता *तीखी आवाज*
*बरईपार*
क्षेत्र के बलुआ लखेसर गांव में बुधवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से एक रिहायशी छप्पर में अचानक आग लग जाने से जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते, रामदुलार यादव का चार छप्पर एवम सुनील यादव का दो छप्पर जलकर खाक हो गए। सभी छप्पर रिहायशी होने के कारण उसमे रखा गिरस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
बताते चले की रामदुलार का परिवार छप्पर में बैठा था, तभी छप्पर के कोने से धुआं उठने लगा। आस पास लोग पानी लेकर दौड़कर आग बुझाने में जुट गए, काफी प्रयास के बाद जब आग नहीं बुझ रही थी तो पंपिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाया। इस बीच सूचना पर अग्नि समन दस्ता भी आ गया। आग जबतक बुझती तब तक लगभग छ छप्पर जल गए। जिसमे रामदुलार के चार छप्पर और सुनील के दो छप्पर जल गए। सभी रिहायशी होने के कारण खाद्यान्न कपड़ा नकदी, अन्य सामान सहित लगभग लाखो के समान जलने की बता पीड़ितों ने बताया। गांव के प्रधान निशा तिवारी एवम शैलेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचकर पीड़ित को हर संभव मदद करने वह दिलाने की बात कहे।