*अज्ञात बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार 4 वर्षीय बच्चे की हुई मौत, चालक बुरी तरह घायल*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरोखनपुर फोरलेन पुलिया के पास अज्ञात बोलेरो वाहन की चपेट में आ जाने से दोपहिया वाहन सवार 4 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ,तथा चालक बुरी तरह घायल हो गया. आसपास व उपस्थित लोगों की मदद से जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 वर्षीय बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक बच्चे की पहचान उदपुर गेल्हवा निवासी राजकुमार के पुत्र “डीएम” के रूप में की गई ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।