25 साल पुराने रास्ते पर कब्जा कर रहा पुलिस विभाग का फॉलोअर, जिम्मेदार मौन
सुल्तानपुर : पुलिस विभाग का फालोवर खाकी शह पर 25 साल पुराने रास्ते पर अवैध कब्जा हो रहा है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गभडिया चौकी क्षेत्र के महुवरिया रोड से जुड़ा हुआ है। स्थानीय मोहल्ले वासियों की सूचना को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने गंभीरता से लिया है। नगर कोतवाली पुलिस को तत्काल प्रभाव से प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने का आदेश दिया है। एसपी की हिदायत है कि किसी भी दशा में मोहल्ले के नागरिकों का पुराना रास्ता अवरुद्ध नहीं किया जाएगा।इसके बावजूद रास्ता अवरुद्ध करने वाले फॉलोअर कृष्णदेव मिश्र निवासी दुर्गापुर (नारायणपुर) थाना कोतवाली नगर
ने पिलर बनाने के लिए दोनो तरफ सरिया खड़ा कर लिया।फिलहाल शिकायत करने वालों में अनिल द्विवेदी पत्रकार,मनीष दुबे, हरि करन पाठक,संतोष मौर्य,बृजेश गुप्ता,गुंजन गर्ग समेत दर्जनों लोगों ने बंद कर रहे सार्वजनिक रास्ते को अवरूद्ध करने पर विरोध जताया तो फालोवर व उनके साथ आए दबंग पत्रकार व मोहल्लेवासियों को धमकी देने लगा।यही नहीं पुलिस के सामने मारपीट तक की नौबत आ गई।।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल