*नौ वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर-प्रेम शर्मा
जौनपुर खेतासराय थाना अंतर्गत एक गांव में नौ वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है |मासूम बालक के साथ आरोपी ने बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया| पीड़ित ने घटना की जानकारी जब परिजनों को दी तो परिजन सन्न रह गए |पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है|
आपको बता दें कि उक्त गांव में बुधवार को शादी थी शादी में शामिल होने के लिए पीड़ित बालक भी आया हुआ था| आरोपी उसे बहला फुसलाकर पंचायत भवन के पीछे ले गया और वहां उसके साथ घिनौनी हरकत की नौ वर्षीय बालक इस घटना की जानकारी जब परिजनों को दी तो परिवार वाले हतप्रभ रह गए| गुरुवार को बालक के दादा ने पुलिस को लिखित तहरीर दी| थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि आरोपी सचिन विश्वकर्मा निवासी रुधौली के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म समेत पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |मामले की जांच की जा रही है |पीड़ित बालक का इलाज पीएचसी सोंधी में कराया गया, और बाद में उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया|
*नौ वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म*
