*ड्यूटी के दौरान सिपाही की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस परिवार ने दी अंतिम सलामी*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
जौनपुर। बदलापुर थानांतर्गत तैनात मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद की ड्यूटी के दौरान मंगलवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अचानक तबीयत बिगड़ने पर सहकर्मियों ने उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में सिपाही लल्लन प्रसाद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ एवं पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत सिपाही को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान दोनों अधिकारियों सहित उपस्थित पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अंतिम सलामी दी। बाद में पुलिस अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम यात्रा में भी सहभागिता की।
पुलिस परिवार ने दिवंगत सिपाही के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके योगदान को याद किया।
