*2 दिन पूर्व लगा ट्रांसफार्मर जला ,लोगों के प्रदर्शन करने के बाद लगा था ट्रांसफार्मर*

*2 दिन पूर्व लगा ट्रांसफार्मर जला ,लोगों के प्रदर्शन करने के बाद लगा था ट्रांसफार्मर*
====================
*माता चरण पांडे*

संवाददाता- *तीखी आवाज*,मछली शहर

*बरईपार* :- बरईपार बाजार में लगा सौ केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले 2 दिन पूर्व लगा था । आज फिर से ओवरलोड के चलते धू-धू करके जलने लगा। शाम करीब 5:00 बजे ट्रांसफार्मर में धुआं देखा गया । उसके बाद विकराल रूप लेकर जलने लगा अगल-बगल के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन बिजली की आग होने की वजह से कोई नजदीक नहीं गया। ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल गया । आपको बता दें कि अभी 5 दिन पूर्व ही ट्रांसफार्मर जलने से बरईपार बाजार में पिछले कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित थी उसके बाद ग्रामीणों और बाजार वासियों ने मिलकर जमकर प्रदर्शन किया था ,तब जाकर विभाग द्वारा 5 दिन बाद ट्रांसफार्मर बदला गया था। ट्रांसफार्मर लगने के 48 घंटे के अंदर ही दुबारा जल गया है । इससे लोग बहुत ही आक्रोशित हैं । बाजार के लोगों का कहना है कि यहां ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर की बहुत दिन से मांग की जा रही है लेकिन बार-बार विभाग 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर लोगों की समस्या और बढ़ा देता है । महीने में एक या दो बार ट्रांसफार्मर जल ही जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *