*हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार दंपति, बदलापुर अस्पताल में भर्ती*

*हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार दंपति, बदलापुर अस्पताल में भर्ती*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज*, बदलापुर


*सिंगरामऊ:-* विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क मार्ग पर एक बाइक सवार दंपत्ति उसकी 4 माह की बच्ची सहित अनियंत्रित होकर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। उपस्थित लोगों की मदद से जिसे आनन-फानन में बदलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका समुचित इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें कि उक्त घायल दंपत्ति, व दूध मुही बच्ची सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के डंडारी ग्राम पंचायत निवासी सुनील पाल , पत्नी प्रीति पाल, व उसकी 4 माह की बच्ची प्रिंसी पाल बताएं जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *