*तहसील लम्भुआ में लौह पुरुष की जयंती मनाई*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
जनपद सुल्तानपुर की लम्भुआ तहसील में रिदम आनंद की अध्यक्षता में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माला चढ़ाते हुए पुष्प अर्पित किए जिसमें तहसील के जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रिदम आनन्द के साथ साथ तहसील प्रभारी जो तहसीलदार का कार्यभार संभाल रहे हैं और नायब तहसीलदार अभयराज पाल अपने मातहत
कर्मचारियों के साथ माला पुष्प अर्पित करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया तहसील के कर्मचारी मौजूद थे कुछ कर्मचारियों को यह भी नहीं पता था कि आज किसकी जयंती है जब जानकारी प्राप्त की गई

तो आनन फानन में समस्त व्यवस्थाएं की गई और कार्यक्रम को निपटाया गया इसके उपरांत सभी अपने काम में व्यस्त हो गए
