गले में फांसी का फंदा लगाकर विवाहिता ने दे दी अपनी जान:-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा, शाहगंज ,जौनपुर,
शाहगंज: खुटहन के डिहिया पहाड़ीचक गांव स्थित मायके मे रह रही विवाहिता ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी |मृतका महिला बीते कई वर्षों से अपने मायके में रहती थी और मृतका की दो बार शादी भी हुई थी लेकिन दोनों बार उसका तलाक हो गया था | इसी वजह से वह हमेशा परेशान रहती थी |आखिरकार उसने शनिवार को आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |आपको बता दें कि डिहिया पहाड़ीचक गांव निवासी प्रमोद सिंह की 32 वर्षीय पुत्री ज्योति सिंह की पहली शादी करीब 10 साल पहले हुई थी शादी के बाद उसे एक पुत्री भी पैदा हुयी | शादी के 4 साल बाद पति पत्नी में अनबन के कारण तलाक हो गया कुछ समय बाद मायके वालों ने दूसरी शादी कर दी 2 साल के बाद दूसरे पति से भी तलाक हो गया |तलाक के बाद ज्योति अपनी 8 वर्ष की पुत्री को लेकर मायके में रहने लगी परिजनों के मुताबिक निजी जीवन में उधर पुथल को लेकर ज्योति अवसाद में रहा करती थी | शनिवार को वह अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद करके साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली | परिजनों ने धक्का देकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि साड़ी के सहारे ज्योति का शव हवा में झूल रहा है फंदा काटकर शव नीचे उतारा गया | सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |