*डमरुआ के कोटेदार के विरुद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज, क्षेत्र के कोटेदारों में मचा हड़कंप*

*डमरुआ के कोटेदार के विरुद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज, क्षेत्र के कोटेदारों में मचा हड़कंप*

 

===================

*माता चरण पांडे*

*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*

 

सिकरारा विकास खण्ड के डमरुआ गांव की सस्ते गल्ले की दुकान संचालक के विरुद्ध सोमवार देरशाम पुलिस ने खाद्यान्न कालाबाजारी करके बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।पूर्तिनिरीक्षक ने सौ बोरी खाद्यान्न स्टॉक में कम पाए जाने से हुई कार्रवाई से क्षेत्र के कोटेदारों में हड़कम्प मच गया।

आपको बता दें कि विकासखण्ड में तैनात पूर्ति निरीक्षक रत्नेश कुमार सोमवार को खाद्यान्न वितरण के दौरान औचक निरीक्षण करने पहुँचे ,

मौके पर कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था,स्टॉक रजिस्टर लेकर सितंबर माह के अवशेष और अक्टूबर माह के लिए प्राप्त खाद्यान्न की जांच की गई, 111 कुंतल ( गेंहू,चावल) कम पाया गया,कम खाद्यान्न के बावत कोटेदार उचित जबाव नही दे पाया, जिससे खाद्यान्न कालाबाजारी करके बेचने की पुष्टि होने पर उक्त दुकान के ई-पासमशीन व स्टॉक में उपलब्ध खाद्यान्न, गांव की स्वयंसहायता समूह की संचालिका को सुपर्द कर दिया गया।और थाने पर कोटेदार उषा देवी के विरुद्ध तहरीर दी।पुलिस उक्त कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *