जौनपुर जिले में परशुराम जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
नागेंद्र कुमार तिवारी
जिला संवाददाता- तीखी आवाज ,जौनपुर

आपको बता दें कि जौनपुर जिले में परशुराम जयंती हर बाजार हर कस्बे में पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई| जिसमें रैली भी निकाली गई| परशुराम जयंती के उपलक्ष में ब्राह्मण भाइयों ने यह एकता दिखा कर के साबित कर दिया है |कि सनातन धर्म अभी जिंदा है| चाहे कितने लोग भी सनातन धर्म के खिलाफ हो जाए उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है |आज की परशुराम जयंती मनाए जाने से यह महसूस हुआ कि हमारे नौजवान साथी जोकि परशुराम जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाएं |इसके लिए मैं सभी अपने साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं| जय सनातन धर्म जय परशुराम|