*जनपद सुलतानपुर विधायक सीताराम वर्मा ने सदन में याचिकाओं के उपस्थापन के तहत जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों का मामला सदन में उठाया*
*विधायक सीताराम वर्मा ने धोपापधाम अंत्येष्टि स्थल की परेशानियों को सदन में उठाया*

*याचिका अवस्थाना के तहत धोपपधाम अंत्येष्टि स्थल की सुविधाओं का मुद्दा विधायक ने सदन में उठाया*
उई
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
*जनपद सुल्तानपुर, गोमती नदी पर स्थित घोपापधाम में अंत्येष्टि स्थल, विश्राम गृह, रैन बसेरा, सामुदायिक शौचालय इलेक्ट्रिक शवदाह गृह का निर्माण से होगा कायाकल्प*
सुल्तानपुर लम्भुआ 190 विधानसभा लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा द्वारा धोपाप धाम जिसकी महिमा और महत्व का वर्णन हमारे धर्म शास्त्रों में भी है यहीं पर भगवान श्री रामचंद्र जी ने ब्रह्म हत्या का पाप धुला था तब से इस स्थल का नाम धोपप पड़ा जहां पर भगवान रामचंद्र और जानकी का भव्य और दिव्य मंदिर गोमती नदी के तट पर है जहां पर हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है यहीं पर मृत्यु के पश्चात क्षेत्र वासियों की तरफ से दाह संस्कार की रस्म पूरी की जाती है जनपद सुल्तानपुर ही नहीं उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से लोग दाह संस्कार के बाद धोपाप में स्नान करने आते हैं ऐसा लोगों का मानना है कि किसी अशुद्ध कर्मकांड के बाद यहां स्नान करने से आदमी शुद्ध हो जाता है दाह संस्कार स्थल के पास सुविधाओं के नाम पर काफी दूर व्यवस्थाएं थी जिसका संज्ञान लेते हुए और समाजसेवी संगठनों, स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम के अध्यक्ष राममणि तिवारी द्वारा और उनकी पूरी टीम द्वारा पूर्व में सांसद और विधायक को ज्ञापन दिया गया था समाजसेवियों पार्टी के नेताओं द्वारा यहां के जीर्णोद्धार को लेकर काफी बार विधायक सांसद मंत्रियों को क्षेत्रीय जनता द्वारा ज्ञापन पूर्व में दिया गया था जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक सीताराम वर्मा ने 18वीं विधानसभा के 2024 के प्रथम सत्र मैं याचिकाओं के उपस्थापन के रूप में दिनांक 08/02/2024 क्रमांक संख्या 29 पर धोपाप धाम अंत्येष्टि स्थल, विश्राम गृह, रेन बसेरा, सामुदायिक शौचालय इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह एवं घाटों के कायाकल्प सदन में मुद्दा उठाया सदन में मुद्दा उठने से इस समस्या से क्षेत्र वासियों को जल्द निजात मिलेगी और वहां का कायाकल्प भी हो जाएगा विधायक की इस कदम की क्षेत्रवासियों ने सराहना की