जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार
नागेंद्र कुमार तिवारी
जिला संवाददाता – तीखी आवाज, जौनपुर
जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर जाहि र कुरैशी गिरफ्तार| अभियुक्त , को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी थी गोली |उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस ,तथा एक जिंदा कारतूस ,315 बोर ,लोहे के तीन हथियार, व लोहे की रेती बरामद हुई| बीती रात जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में मड़ियाहूं स्थानीय पुलिस टीम बेलवा बाजार में रात्रि गश्त पर थी| तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी| कुछ लोग अक्सर गाड़ी से रात्रि में अपराध करते हैं| जोकि मड़ियाहूं थाना क्षेत्र मैं किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं |उसके बाद पुलिस टीम ने बताए हुए जगह पर भू भू वार गेट पर पहुंच गई |पुलिस टीम भू भु वा र गेट के 100 मीटर पहले ही थी| तभी दिखाई दिया एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से बहुत तेजी से आ रहा है| पुलिस सरकारी टाटा सुमो की लाइट जला कर व टॉर्च का इशारा कर उसे रोकने की कोशिश की |लेकिन उसने भागने की कोशिश की तभी पुलिस टीम ने उसे घेर लिया |और थोड़ी दूर जाकर घेराबंदी शुरू की तभी उसकी तरफ से फायरिंग हुई फायरिंग में टाटा सुमो के गेट पर एक गोली आकर लगी ड्राइवर बाल बाल बच गए |उसके बाद वह झाड़ियों के पीछे जाकर छुप गया| पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया उसके बाद उपनिरीक्षक संतराम यादव द्वारा दो राउंड फायरिंग हुई| उसके बाद अपराधी की चीखने की आवाज सुनाई दी| पुलिस ने झाड़ियों के पास जाकर चारों तरफ से घेर लिया| और उसे पकड़ कर 4:00 बजे सुबह थाने पर ले आई |थाने पर पूछताछ के बाद पता चला कि उसका नाम जाहिर कुरेशी, पुत्र मोहम्मद समीर, निवासी कसाब टोला, उम्र लगभग 35 वर्ष उसने बताया इसके बाद पुलिस अपने कार्यवाही में जुट गई|