*कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव*

*कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव*

 

प्रेम शर्मा

रिपोर्टर -तीखी आवाज़ 24.in शाहगंज

शाहगंज से सटे सुरिस गांव में सोमवार की दोपहर एक किशोरी का शव उसके कमरे में फंदे के सहारे लटकता पाया गया |जिस वक्त घटना घटित हुई उस वक्त पूरा घर खाली था सभी लोग खेत में काम करने के लिए गए थे |फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है |

आपको बता दें सोमवार की दोपहर करीब दो बजे सुरिस गांव निवासी जैतूराम बिंद की पुत्री रजनी बिन्द 12 वर्ष का शव घर के कमरे में लगी बल्ली पर दुपट्टे के सहारे लटकता मिला |लोगों ने इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी |सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई |परिजनों के मुताबिक मृतका दश दिनों से पीलिया रोग से ग्रसित चल रही थी |घटना के समय घर की महिलाएं और पुरुष खेत में काम करने के लिए गए थे| कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है| किशोरी के परिजन कोई भी कार्यवाही नहीं चाहते हैं|

2 thoughts on “*कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव*

  1. 30 200 nm small extracellular vesicles sEV including exosomes are widely distributed in body fluids such as blood, urine, ascites, and amniotic fluid, and they contain diverse bioactive cellular components including mRNAs, miRNAs, DNA fragments, proteins, and lipids 15 buy priligy in usa At this time, Yun Yuanlang was moving, with an aura like a rainbow, his fists seemed to be clenched into a ball of fire, and the momentum was huge, and he rushed over at an extremely fast speed from not far away, almost in a breath, Yun Yuanlang had already flashed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *