उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में महाराष्ट्र के, सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के यहां किया डिनर सुबह लखनऊ से रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे मंदिर परिसर को सागवान की लकड़ी करेंगे भेंट।
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ सुशील कुमार शुक्ला जिला संवाददाता- तीखी आवाज , लखनऊ
_________________________
 
  
 
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शनिवार शाम लखनऊ पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व शिवसेना के समर्थकों ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया । एयरपोर्ट से शिंदे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के यहां गए । दोनों ने साथ साथ डिनर किया । फिर शिन्दे लखनऊ के वीवीआइपी गेस्ट हाउस आ गए वीवीआइपी गेस्ट हाउस वे रविवार सुबह अयोध्या के लिए निकलेंगे । मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रामलला के दर्शन करेंगे । सीएम द्वारा महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सागौन की लकड़ी भी भेंट करेंगे । इसी लकड़ी से राम मंदिर के दरवाजे बनाए जाएंगे सीएम शिन्दे ने स्वतंत्र देव सिंह को महाराष्ट्र आने का न्योता भी दिया लखनऊ पहुंचते ही सीएम शिंदे ने कहा मैं, सीएम योगी समेत सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारे स्वागत से लेकर अयोध्या दौरे तक की व्यवस्था की है शिवसेना के यूपी प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह की अगुवाई में 50 से ज्यादा पार्टी नेता अयोध्या पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारी को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं
: सीएम शिंदे का मिनट मिनट का कार्यक्रम ।
: रविवार सुबह 11:00 बजे राम का कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे।
: वहां से 11:15 पर होटल पंचशील पहुंचेंगे।
: 11:45 पर होटल पंचशील से राम जन्मभूमि परिषद के लिए रवाना होंगे ।
: दोपहर 12:00 भगवान राम लला की आरती में शामिल होंगे ।
: इसके बाद 1:30 बजे तक भव्य मंदिर परिषद की प्रगति देखेंगे ।
: 2:30 बजे होटल पंचशील में पत्रकारों से मिलेंगे ।
: शाम 3:30 बजे लक्ष्मण किला में संत महात्माओं वह महंतों से आशीर्वाद लेंगे ।
: शाम 6:00 बजे सरयू आरती स्थल पर पहुंचेंगे ।
: अयोध्या से शाम लगभग 7:00 बजे सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना होंगे ।

 
									 
		 
		