*मध्य प्रदेश के सतना में नादन देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर हुए हादसे में मृतको, घायलों में जौनपुर के कई लोग शामिल*

*मध्य प्रदेश के सतना में नादन देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर हुए हादसे में मृतको, घायलों में जौनपुर के कई लोग शामिल*

*************************

*अरुण कुमार जायसवाल*

 

*जिला संवाददाता तीखी आवाज 24.in जौनपुर*

मध्य प्रदेश के सतना में नादन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर, हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए व घायलों में कई लोग जौनपुर जिले के भी लोग शामिल हैं। आपको बता दें कि एक स्लीपर बस कोच प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी 53 सीटर बस में कुल 45 यात्री सवार थे जहां एक ढाबे के पास यात्रियों से भरी उक्त बस सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई, दर्दनाक हादसे में बक्सा थाना क्षेत्र के कौली गांव निवासी अजय साहू के 3 वर्षीय बेटे देवांश की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अजय व उनकी पत्नी गीता देवी बुरी तरह घायल हो गए । इसके अलावा खुटहन थानाक्षेत्र के गौरा गांव निवासी राजू उर्फ प्रांजल विश्वकर्मा (16) पुत्र जितेंद्र और मछलीशहर के अंबिका प्रसाद (55) की मौत हो गई है। जबकि सिगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लूपुरा गांव निवासी सरिता (32) पत्नी प्रदीप यादव, रेखा गुप्ता (45) पली संतोष गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता पुत्र रामदेव गुप्ता, गीता साहू (28) पत्नी राजेश साहू, आरुही साहू (5) पुत्री राजेश साहू, आरुषी साहू (6) पुत्री राजेश साहू घायल हैं। घायलों का नजदीकी सीएचसी में इलाज चल रहा है। मृत नवयुवक प्रांजल विश्वकर्मा बदलापुर क्षेत्र के गौरा गांव का निवासी था। वह अपनी बुआ के घर नागपुर जा रहा था। वहीं, कोतवाली क्षेत्र के कौरहा गांव निवासी अंबिका प्रसाद गुप्ता (55) पुत्र मोतीलाल नागपुर में दाना भूजकर परिवार का भारत पोषण करता था। वही घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतक परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *