*प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या के प्रयास व फायरिंग मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*मुखबिर की सूचना पे तेलियानी नहर पुलिया के पास से किया गया गिरफ्तार*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ थाना आसपुर देवसरा पुलिस ने हत्या के प्रयास व फायरिंग के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त को थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलियानी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया पुलिस के अनुसार 11 दिसंबर 2025 को ग्राम पूरेधनी निवासी वादी के भाई को आरोपियों द्वारा फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना आसपुर देवसरा में बीएनएस की सुसंगत धाराओं में छह नामजद एवं दो अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पूर्व में इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशिष पटेरिया एवं कांस्टेबल कैलाश द्वारा विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त हरीश्चंद्र तिवारी पुत्र शिवसहाय तिवारी, निवासी ग्राम रमगढ़ा, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 57 वर्ष को तेलियानी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
