*प्रतापगढ़ / उपजिलाधिकारी पट्टी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर झंडा रोहण कर किया श्रद्धा सुमन अर्पित*
*तहसीलदार पवन सिंह व नायब तहसीलदार कृपा शंकर यादव आदि अधिवक्ता, कर्मचारी लोग रहे उपस्थित*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के तहसील पट्टी में गुरुवार सुबह एसडीएम पूर्णेन्दु मिश्र ने झंडा रोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने तहसील सभागार में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। एसडीएम मिश्र ने इस मौके पर कहा कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है, जिसे विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने देश की आजादी में गांधीजी के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। उन्होंने यह भी बताया कि आज ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन है। उन्होंने इन महान विभूतियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में तहसीलदार पवन सिंह नायब तहसीलदार कृपा शंकर यादव, अधिवक्ता शिवाकांत पांडे, राजकुमार वर्मा, राकेश सरोज, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, अनुराग सिंह, चंदन सिंह सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और तहसील के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
