*सुल्तानपुर चांदा हत्या कांड में 36 घण्टे बाद अमन यादव के शव का हुआ अंतिम संस्कार*
*जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार को राजी हुए परिजन*
अनिल मिश्र
सुल्तानपुर चांदा अमन यादव हत्याकांड में सोमवार देर शाम जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह साढ़ापुर गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से वार्ता की, जिन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
डीएम और एसपी के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।मंगलवार सुबह चांदा के शाहपुर के समीप गोमती नदी के तट पर स्थित देवाढ़ घाट पर अमन यादव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के चाचा राम यज्ञ यादव ने मुखाग्नि दी। इस दौरान साढ़ापुर गांव और अंत्येष्टि स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जिसमें कई थानों के जवान शामिल थे। यह घटना बीते 6 दिसंबर को चांदा थाना क्षेत्र में हुई थी। अमन यादव का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहले ही मयंक यादव और शिवम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।सोमवार तड़के एक अन्य आरोपी दीपक यादव उर्फ राका को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। मामले में कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में चांदा थाना के प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक चुन्नू लाल, मुख्य आरक्षी शंहशाह, आरक्षी अनुराग और आरक्षी दिनेश रावत शामिल हैं। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
