*जलभराव के कारण पुल के नीचे आए दिन हो रही दुर्घटनाएं*

*जलभराव के कारण पुल के नीचे आए दिन हो रही दुर्घटनाएं*

लखनऊ से वाराणसी एन एच आई 731 राज मार्ग पर बने अंदर पास पुल के नीचे भरा बरसात का पानी वहीं राहगीरो आने जाने का रास्ता हुआ अवरुद्ध लखनऊ से वाराणसी को जाने वाली एन एच आई 731 जगह जगह बने अंडर पास पुल के नीचे जल भराव के कारण जनता को आने जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा देखा जाय तो सर्विस रोड का दिशा बोर्ड लगा दिया गया लेकिन पुल के साईड से नहीं बनाया गया सर्विस रोड वहीं सर्विस रोड न बनने कारण मजबूर होकर जनता को ऊपर से रोड पार करके जाने को मजबूर वहीं रोड पार करते हुए आये दिन घटना होती रहती है । एन एच आई के ठेकेदार व कर्मचारियों के घोर लापरवाही के कारण अक्सर दुर्घटनाएँ होती रहती है। वही स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम के सलाहकार अशोक कुमार वर्मा ने संपूर्ण समाधान दिवस पर भी अधिकारियों को अवगत कराया और तमाम लिखा पढ़ी करने के बाद भी तमाम नीचे बनाए गए अंडर पास वने हैं इस्थियां बहुत खराब है, लगभग1 माह हो जाने के बाद भी कोई भी अधिकारी कर्मचारी अथवा गायत्री प्रोजेक्ट के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि लगता है अधिकारी सभी मैनेज हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *