मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिदम आनंद ने की बैठक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

*मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिदम आनंद ने की बैठक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद*

अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुलतानपुर*

आगामी ग्रामसभा वा 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को लेकर मंगलवार को तहसील लम्भुआ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिदम आनंद वा तहसीलदार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।


बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं ने हिस्सा लिया वा अपने मतहत अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और फार्म भरा कर जो अपनी उम्र महिला/पुरुष जिनकी उम्र 18 वर्ष/अथवा जिन महिलाओं का विवाह हो गया है नाम काटना और जोड़ना है BLO वा नए जिनको बूथ स्तर पर नियुक्त कर ट्रेनिंग वा BLO में जो तेज हों उनको सुपरविजन करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि एसआई द्वारा घर-घर जांच कर पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएं, और जिनके नाम दोहराव या त्रुटिपूर्ण रूप में हैं, उन्हें नियमानुसार हटाया जाए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से मण्डल अध्यक्ष शेरबहादुर सिंह,पूर्व प्रमुख जगदीश चौरसिया कांग्रेस पार्टी से ओमप्रकाश त्रिपाठी एवं बहुजन समाज पार्टी से मेवालाल भास्कर समाजवादी पार्टी से हरीश कुमार यादव, समाज सेवी सदस्य मानवाधिकार से अशोक कुमार वर्मा सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे सभी नेताओं ने मतदाता सूची को पारदर्शी, अद्यतन और त्रुटिहीन बनाने पर जोर दिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिदम आनंद ने कहा कि यह प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त जिम्मेदारी है कि हर योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल हो, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बूथ लेवल अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *