प्रतापगढ़ पट्टी पुलिस व स्पेशल टीम ने गैंगरेप के 25 हजार के इनामी आरोपी को अदालत के पास से किया गिरफ्तार

*प्रतापगढ़ पट्टी पुलिस व स्पेशल टीम ने गैंगरेप के 25 हजार के इनामी आरोपी को अदालत के पास से किया गिरफ्तार*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ में थाना पट्टी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी विकास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। विकास वर्मा को जिला न्यायालय के गेट नंबर-3 के पास से पकड़ा गया।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। विकास वर्मा थाना पट्टी क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप में आरोपी था ।इस मामले में कुल तीन युवकों के नाम सामने आए थे। पुलिस अधीक्षक ने तीनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अनिश कुमार यादव, महिला उपनिरीक्षक अर्चना और हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह राठौर समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। विकास उपाध्यायपुर, थाना पट्टी का निवासी है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने मीडिया सेल के माध्यम से बताया तीन आरोपियों में दो की गिरफ्तारी कर ली गई है। अन्य की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *