*प्रतापगढ में मुख्यमंत्री द्वारा समग्र विकास हेतु रुपये 570 करोड़ की लागत से 186 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण व अपने शिलान्यास*
अनिल मिश्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रतापगढ़ पहुंचे और मां बेल्हा देवी का दर्शन पूजन किया तत्पश्चात विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के बाद आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में हुई हालिया हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि न्यायिक आयोग ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें 2024 के दंगों से जुड़ी साजिश के कई पहलुओं का खुलासा हुआ है। सीएम के मुताबिक, रिपोर्ट में बाहर से दंगाइयों को लाए जाने और बड़े पैमाने पर उन्माद भड़काने की कोशिशों का जिक्र है। सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारों-कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के समय में “हिंदुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया गया”

और “जनसांख्यिकी बदलने की कोशिशें की गईं। “लेकिन आज डबल इंजन की सरकार है, जो इस तरह की साजिशों को कभी सफल नहीं होने देगी,” उन्होंने कहा। सीएम के अनुसार, रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए उसे “नरसंहार” रोकने का श्रेय भी दिया गया है।

“नवरात्रि, दुर्गापूजा, गणेश चतुर्थी से लेकर दीपावली तक सभी त्योहार शांति से संपन्न हो रहे हैं।” उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में 60,200+ पदों में से 12,000+ बेटियाँ चयनित हुई हैं। UPSSSC के तहत बाल विकास विभाग की 2425 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” के साथ कई योजनाएँ महिला सशक्तिकरण को मज़बूती दे रही हैं।”8 वर्षों में 6 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर” सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासन की योजनाएँ बिना भेदभाव के हर गाँव-हर गरीब तक पहुंच रही हैं। “इसी का परिणाम है कि पिछले 8 वर्षों में 6 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। ‘लोकल फॉर वोकल’ से स्थानीय उत्पादकों को रोज़गार और सम्मान मिला है; प्रतापगढ़ का आंवला इसकी मिसाल है।जनसभा कार्यक्रम में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, राज्यसभा सांसद अमर पाल मौर्य, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता व विनोद सोनकर, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व विधायक शिवाकान्त ओझा ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री जी को गणेश जी की प्रतिमा को भेट किया।उक्त जनसभा कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती सिंह’, जिला प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ल, एडीजी जोन डा० संजीव गुप्ता, आई०जी० अजय कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डा० अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा० दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि०ध्रा०) आदित्य प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारीगण, जनपद के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारीकर्मी व जनसामान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज की प्रसिद्ध उद्घोषिका डा० रंजना त्रिपाठी ने किया।
Post Views: 492