*26 सितंबर से 28 नवंबर तक जौनपुर होकर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन*
—————————-
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। दशहरा और दीपावली पर यात्रियों की सुविधा तथा ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छपरा से उधना के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जौनपुर होकर गुजरेगी। संचालन 26 सितंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा–उधना साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से शाम 5.45 बजे चलेगी। यह बलिया, गाजीपुर सिटी, औड़िहार होते हुए रात 10.20 बजे जौनपुर पहुंचेगी। इसके बाद वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, मानिकपुर, उज्जैन, बड़ोदरा होते हुए अगले दिन सुबह 7 बजे उधना पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में उधना–छपरा पूजा स्पेशल 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। ट्रेन सुबह 10 बजे उधना से रवाना होकर सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, बीना, कटनी, सतना, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी होते हुए शाम 5.50 बजे जौनपुर पहुंचेगी और औड़िहार, बलिया होते हुए अगले दिन सुबह 11 बजे छपरा पहुंचेगी।