*थाना सुजानगंज पुलिस की बड़ी सफलता – बेलवार गांव की हत्या में 08 आरोपी 02 घंटे में गिरफ्तार*
*********************
*संवाद- माता चरण पांडे*

सुजानगंज थाना क्षेत्र में दिनांक 01.09.2025 को रात्रि लगभग 9 बजे बेलवार गांव में पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर शराब के नशे में मंगलदास, सुरेंद्र व अन्य साथियों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर नरेंद्र कुमार पटेल की हत्या कर दी।
घटना पर मु.अ.सं. 241/25 धारा 191(2), 103(1), 3(5) बीएनएस थाना सुजानगंज पंजीकृत हुआ।
थाना प्रभारी सुजानगंज श्री फूलचन्द्र पाण्डेय मय पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 2 घंटे में 2 नामजद व 6 अन्य संदिग्ध समेत कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद हुए हैं।