*राजस्व मामलों के निस्तारण में जौनपुर अव्वल, 612 मामलों का हुआ निपटारा*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण की दिशा में जौनपुर जनपद ने पूरे प्रदेश में बाजी मार ली है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड ऑफ रेवन्यू की राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली (आरसीसीएमएस) की अगस्त माह की रिपोर्ट के अनुसार जौनपुर की पांच राजस्व न्यायालयों ने रिकॉर्डतोड़ निस्तारण किया है।
बोर्ड द्वारा प्रति माह 250 मामलों के निस्तारण का मानक तय किया गया था, जिसके मुकाबले जौनपुर ने 612 मामलों का निस्तारण कर 244.80 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की है। यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।
वहीं, लखीमपुर खीरी ने मानक 300 के सापेक्ष 379 मामले निस्तारित कर दूसरा स्थान हासिल किया। आजमगढ़ 350 के मानक के सापेक्ष 400 मामलों के निस्तारण के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
इस सफलता से जौनपुर जिले की राजस्व न्यायालयों की कार्यक्षमता और प्रशासनिक सक्रियता प्रदेश स्तर पर मिसाल बन गई है।