बड़ा मंगल और हनुमान जयंती पर सभी तैयारियां हुई पूरी

बड़ा मंगल और हनुमान जयंती पर सभी तैयारियां हुई पूरी

 

सिकरारा जौनपुर ।

 

मंगलवार को बड़ा मंगल पर क्षेत्र के अजोसी गांव स्थित महावीर धाम में होने वाले आयोजनों की तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्रावण मास की नाग पंचमी के बाद आने वाला मंगलवार बड़ा मंगल के रूप में हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। महावीर धाम पर भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर के पट खोल दिया जाएगा। श्रद्धालु महावीर के दर्शन, पूजन, कढ़ाई, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, और रामचरितमानस के पाठ के माध्यम से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए भक्ति में लीन होंगे। धाम के पुजारी अरविंद मिश्रा, आकाश मिश्रा, और शुभम मिश्रा के अनुसार, यह आयोजन भक्तों को हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने का विशेष अवसर प्रदान करता है।महावीर के दर्शन पूजन के साथ मंदिर परिसर में विशाल मेले का भी आयोजन किया गया है,धाम के पुजारी ने बताया बुढ़वामंगल की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है,महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती के साथ सीसी कैमरे की नजर में निगरानी रहेगी।बुढ़वा मंगल का उत्सव विशेष रूप से हनुमान जी के वृद्ध रूप को समर्पित होता है, इस दिन भक्त हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं, घरों में चना रोट हलवा, बेसन के लड्डू अर्पित करते हैं, और जरूरतमंदों को दान देकर पुण्य अर्जित करते हैं। यह पर्व भक्ति, सेवा, और साहस का प्रतीक है, और मान्यता है कि इस दिन पूजा-अर्चना से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *