*सिगरामऊ व आसपास के शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की उमड़ी भारी भीड़*
*********************
सिगरामऊ-
बदलापुर क्षेत्र के सावन मास के पहले सोमवार को भक्तों के आस्था का केंद्र बने शिव मंदिरों सिगरामऊ स्थित राजघराने के गौरी शंकर धाम,
फिरोजपुर स्थित उप ज्योतिर्लिंग बाबा खंडेश्वर नाथ, तथा कूही में स्थित उप ज्योतिर्लिंग गौरी शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है,
जलाभिषेक के लिए भक्तजन लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कुंवारी कन्याएं तथा सौभाग्यवती महिलाएं निराजल व्रत रखकर शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की प्रिय वस्तुएं भांग, धतूर, मंदार, बेलपत्र, घी, मधु ,गंगाजल से जलाभिषेक कर रही हैं। लोगों की यह मान्यता है की श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ का बास मां पार्वती के साथ पृथ्वी पर रहता है। पुरुष भक्तों द्वारा भी जगत पिता जगदीश्वर को जलाभिषेक किया जा रहा है, वही कुंवारी कन्याएं पूरा दिन व्रत रखते हुए संध्या पूजन के बाद ही जल ग्रहण करेंगी।
