*उप निरीक्षक की तहरीर पर चार दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

*उप निरीक्षक की तहरीर पर चार दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुलतानपुर*

विधानसभा लम्भुआ के चांदा कोतवाली क्षेत्र के मदारडीह में बीते दिनों सुनील यादव की मौत हो गई थी। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की उपरांत परिवार की संवेदना में पहुंचे कई लोगों ने फेसबुक पर हुए

अपलोड धमकी को आधार बनाते हुए मुकदमा न लिखे जाने तक शव के अन्तिम संस्कार को लेकर काफी बात चीत हुई कई थाना कोतवाली की पुलिस शव के अंतिम संस्कार के लिए प्रयासरत रही और मौके पर क्षेत्रीय जनता और ग्रामीण मौजूद रहे इस मामले में पूर्व विधायक सहित कई लोगों के नाम मुकदमा दर्ज करने पर शव का अंतिम संस्कार किया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान ने बताया कि सुनील यादव की मौत कार्डियोलॉजी से हुई है परन्तु इस मामले में बीते बुधवार को उप निरीक्षक ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर के आधार पर

मृतक सुनील यादव पुत्र तुलसीराम यादव निवासी मदारडीह थाना चांदा सुलतानपुर के मौत सूचना पर मृतक सुनील यादव उपरोक्त का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम के उपरान्त मृतक के निवास स्थान ग्राम मदारडीह आया है जहां पर थाना स्थानीय पुलिस के साथ स्वंय उ0नि0 मौजूद रहा

वही मृतक सुनील कुमार यादव के नात रिश्तेदार व मेली मददगार धीरे धीरे इक‌ट्ठा होने लगे कि जनपद प्रतापगढ से इसी बीच अपराधिक प्रवृत्ति का हिस्ट्रीशीटर अपराधी सभापति यादव निवासी सैफाबाद प्रतापगढ़

अपने अन्य साथियो बाजीगर वर्मा निवासी सरपतहा जौनपुर, कुलदीप यादव उर्फ जनवादी निवासी हयातनगर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर, मंगेश यादव पुत्र मंगरू यादव निवासीग्राम

रजवाडेरामपुर, भीम यादव उर्फ उदयचन्द्र बभनपुर, राघवेन्द्र यादव उर्फ राज यादव लालू का पुरवा,राम सुन्दर यादव निवासी नरसिंहपुर सुलतानपुर वंशराज यादव नरसिंहपुर राकेश यादव,रजवाडे रामपुर,अमरनाथ यादव, बृजेश,दिनेश यादव, नन्हेराम निषाद, यश नारायण यादव,राजन यादव,

हरिकेश यादव, उज्जैन यादव,पवन यादव, भजन यादव,सन्तोष यादव उर्फ पीताम्बर सेन,बब्लू सिंह भपटा थाना-कोतवाली देहात सुलतानपुर उपरोक्त आदि लगभग 50-60 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ मौके पर आ गये तथा मृतक सुनील यादव उपरेक्त के परिजनो व रिश्तेदारो को भडकाने लगे और पुलिस के द्वारा उन्हे ऐसा न करने के लिए जब कहा गया तब उपस्थित पुलिस बल के साथ सभापति यादव द्वारा अपने सहयोगियो के साथ पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज दी गयी तथा मौके से भाग जाने के लिए कहा जाने लगा कि हम बाडी उठने नहीं देंगे चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड जाये कि उन लोगो को भी पुलिस द्वारा समझाया गया परन्तु अत्यधिक अक्रामक होकर पुलिस को धक्का देते हुए गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने लगे इसी बीच सभा पति यादव अपने सहयोगियो के साथ शव को सार्वजनिक स्थल पर रखकर प्रदर्शन एवं नारे बाजी करने लगे जिससे गांव में व रास्ते में आने जाने वाले लोगो के बीच अफरा तफरी मच गयी व शान्ति व्यवस्था की गंभीर स्थिति पैदा हो गयी मौके पर थाना स्थानीय की पुलिस व जनपद के विभिन्न थानो से आयी पुलिस के द्वारा अथक प्रयास से शान्ति व्यवस्था कायम किया जा सका और मृतक के शव का सम्मान पूर्वक अन्तिम संस्कार कराया गया । उपरोक्त व्यक्तियो के द्वारा किया गया यह कृत्य विधि विरुध्द, सरकारी कार्य में बाधा डालना व अन्य अपराधिक कृत्य किया गया है। उप निरीक्षक अवधेश सिंह यादव की तहरीर पर 20 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया वहीं कुछ जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है वे मौके पर थे ही नहीं खेल को समझ पाना मुश्किल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *