*उप निरीक्षक की तहरीर पर चार दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुलतानपुर*
विधानसभा लम्भुआ के चांदा कोतवाली क्षेत्र के मदारडीह में बीते दिनों सुनील यादव की मौत हो गई थी। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की उपरांत परिवार की संवेदना में पहुंचे कई लोगों ने फेसबुक पर हुए
अपलोड धमकी को आधार बनाते हुए मुकदमा न लिखे जाने तक शव के अन्तिम संस्कार को लेकर काफी बात चीत हुई कई थाना कोतवाली की पुलिस शव के अंतिम संस्कार के लिए प्रयासरत रही और मौके पर क्षेत्रीय जनता और ग्रामीण मौजूद रहे इस मामले में पूर्व विधायक सहित कई लोगों के नाम मुकदमा दर्ज करने पर शव का अंतिम संस्कार किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान ने बताया कि सुनील यादव की मौत कार्डियोलॉजी से हुई है परन्तु इस मामले में बीते बुधवार को उप निरीक्षक ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर के आधार पर
मृतक सुनील यादव पुत्र तुलसीराम यादव निवासी मदारडीह थाना चांदा सुलतानपुर के मौत सूचना पर मृतक सुनील यादव उपरोक्त का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम के उपरान्त मृतक के निवास स्थान ग्राम मदारडीह आया है जहां पर थाना स्थानीय पुलिस के साथ स्वंय उ0नि0 मौजूद रहा
वही मृतक सुनील कुमार यादव के नात रिश्तेदार व मेली मददगार धीरे धीरे इकट्ठा होने लगे कि जनपद प्रतापगढ से इसी बीच अपराधिक प्रवृत्ति का हिस्ट्रीशीटर अपराधी सभापति यादव निवासी सैफाबाद प्रतापगढ़
अपने अन्य साथियो बाजीगर वर्मा निवासी सरपतहा जौनपुर, कुलदीप यादव उर्फ जनवादी निवासी हयातनगर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर, मंगेश यादव पुत्र मंगरू यादव निवासीग्राम
रजवाडेरामपुर, भीम यादव उर्फ उदयचन्द्र बभनपुर, राघवेन्द्र यादव उर्फ राज यादव लालू का पुरवा,राम सुन्दर यादव निवासी नरसिंहपुर सुलतानपुर वंशराज यादव नरसिंहपुर राकेश यादव,रजवाडे रामपुर,अमरनाथ यादव, बृजेश,दिनेश यादव, नन्हेराम निषाद, यश नारायण यादव,राजन यादव,




