*प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा कार्य में लापरवाही करने पर की गई बड़ी कार्यवाही*
*थाना प्रभारी सहित 10 पुलिस कर्मी निलंबित*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के करैला बाजार में सोमवार को एक गंभीर घटना सामने आई थी।

पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर कार सवार बदमाशों ने दो युवकों पर लाठी-डंडों से हमला किया था। इसके बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में दो राहगीरों सहित चार लोग घायल हुए।बाद में हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज जोन के आईजी अजय कुमार मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रतापगढ़ एसपी डॉ अनिल कुमार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पट्टी थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए अन्य पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी प्रदीप मौर्या और धर्मेन्द्र यादव शामिल है इसी के साथ नगर कोतवाली से निरीक्षक जयचन्द्र भारती, उप निरीक्षक केशव प्रसाद, प्रदीप कुमार, सचिन यादव और आरक्षी पीयूष यादव को भी निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई बिहारगंज बाजार में हुई एक अन्य घटना से जुड़ी है, जहां पुरानी रंजिश में दो लोग घायल हुए थे।
Post Views: 314