*प्रतापगढ़/थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा पुलिस ने ट्रक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*प्रतापगढ़/थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा पुलिस ने ट्रक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर की अपराधियों पर ताबक तोड कार्यवाही आज 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ में पुलिस ने ट्रक चोरी के एक मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चल रहे अभियान के दौरान थाना आसपुर देवसरा पुलिस ने मजहर उर्फ अल्लू को दाउदपुर तिराहे से गिरफ्तार किया।

मजहर, ग्राम मदईपुर थाना देल्हूपुर का रहने वाला है।घटना 29 दिसंबर 2024 की है, जब एक बारह चक्का ट्रक उदईशाहपुर पेट्रोल पंप पर खड़ा किया गया था। ट्रक 8 जनवरी 2025 की रात चोरी हो गया। मालिक को 14 जनवरी को चोरी का पता चला। इसके बाद थाना आसपुर देवसरा में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।इस मामले में पहले ही दो अन्य आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

*थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा प्रधान पर जान लेवा हमला करने वाला छठा अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के पचौरी ग्राम सभा के प्रधान राम सुख वर्मा को दो दिन पहले कुछ लोगों ने बाका और डंडे से लहूलुहान कर दिया था जिसके कारण ग्राम प्रधान के सर में गंभीर चोटें आई थी, इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।आसपुर देवसरा की पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अब तक , युसूफ पुत्र महबूब, थाना आसपुर देवसरा।आशिब ख़ान पुत्र नवाब अली थाना आसपुर देवसरा, मेहताब पुत्र सिकन्दर निवासी पचौरी आसपुर देवसरा,आमिर पुत्र नवाब अली निवासी पचौरी थाना आसपुर देवसरा ,आदिल पुत्र नवाब अली निवासी पचौरी थाना आसपुर देवसरा को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था,इस मारपीट में शामिल, छठा अभियुक्त सद्दाम खान पुत्र महबब खान निवासी पचौरी थाना आसपुर देवसरा को भी मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अजय कुमार अंचल अपने हमराही कांस्टेबल अरविंद यादव, कांस्टेबल कैलाश यादव, कांस्टेबल राकेश सरोज ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *