*प्रतापगढ़ / पट्टी तहसील बार एसोसिशन के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ*
अनिल मिश्र

पट्टी तहसील में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पट्टी तहसील में 25 अप्रैल को बार एसोसिएशन को चुनाव संपंन हुआ था। जिसमें अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार सिंह सहित अन्य लोग विजयी हुए थे। बुधवार को दिन में 1 बजे से पट्टी तहसील में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बार-बार के पूर्व अध्यक्ष राधा रमेश रमन मिश्रा द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम मौजूद पूर्व मंत्री मोती सिंह बतौर मुख्य अतिथि ने कहा कहा कि सारे अधिवक्ता एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी बने। मैं आपके बीच का हूं इसलिए अधिवक्ताओं की पीडा समझाता हूं। साथ ही सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार सिंह, महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के राम गौतम, कनिष्ठ मंत्री के राम कोषाध्यक्ष श्रीराम वर्मा वरुण पांडे शिव शंकर सिंह, मनीष तिवारी सचिन सिंह सूर्यभान सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली। विशिष्ठ अतिथि के रुप में पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष प्रशान्त सिंह अटल ने कहा अधिवक्ता हित सर्वोपरि है।अधिवक्ताओं की हित की लड़ाई व लड़ते रहेंगे आने वाले समय में भी वह अधिवक्ताओं के हित में कार्य करते रहेंगे। इस दौरान पट्टी ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत सिंह , राकेश खरे वंश बहादुर सिंह महेश श्रीवास्तव, अमित चौरसिया, नंदन चतुर्वेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे तक चलता रहा।