*”बुझा घर का चिराग” पाँच बहनों में अकेले भाई की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत*
प्रेम शर्मा

जौनपुर थाना बदलापुर ग्राम सभा रारी खुर्द के रहने वाले आलोक यादव (28) वर्ष पुत्र रामसूरत यादव (पुजारी) की इटावा के थाना बकेवर क्षेत्र के NH-19 पर सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत हो गयी| यह हादसा भारत पेट्रोल पंप के सामने राधे-राधे ढाबा के पास मिनी बस ने ट्रैक्टर में पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारा की ट्रैक्टर पर सवार आलोक यादव ट्रैक्टर के नीचे गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग जाने से इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई |ट्रैक्टर मथुरा से थ्रेसर लेकर जौनपुर की तरफ आ रहा था| ट्रैक्टर चालक राजकुमार को कोई चोट नहीं आई और मिनी बस कानपुर से दिल्ली आ रही थी| बस चालक नवनीत सिंह शाहदरा नई दिल्ली के रहने वाले हैं बस में सवार तीन यात्रियों को मामूली चोटें आईं| सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया| आपको बता दें कि आलोक यादव पाँच बहनों में अकेला भाई था दो बहन की शादी हो चुकी है, तीसरी बहन की शादी मई 2025 में होनी थी भाई अपनी बहन की शादी धूमधाम से करना चाहता था |घर में कमाने वाला वही अकेला व्यक्ति था | लेकिन किसी को क्या पता था की बहन की डोली उठने से पहले ही उसकी अर्थी उठ जाएगी| इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मचा है |