*प्रतापगढ़ / नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह का किशोरी सदन में किया गया आयोजन*

*प्रतापगढ़ / नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह का किशोरी सदन में किया गया आयोजन*

*शपथ ग्रहण समारोह में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह व जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह हुये सम्मिलित*

 

प्रतापगढ़। नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद बेल्हा अध्यक्ष प्रेमलता सिंह के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किशोरी सदन में किया गया। जिसमें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह व परिवहन मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। इस अवसर मंत्री ने जनपद प्रतापगढ़ की नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रेमलता सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होकर उन्हें शुभकामनायें दी और प्रतापगढ़ नगर की देव तुल्य जनता जनार्दन का धन्यवाद दिया। जिन्होंने पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष स्व हरि प्रताप सिंह के असमय निधन से दुखी परिवार को अपना आशीर्वाद देकर दुख को कम करने का प्रयास किया शपथ ग्रहण समारोह में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह (प्रिंशु), जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अवधेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष के0के0 सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख गौरा सत्यम ओझा, जिला उपाध्यक्ष गोकुल नाथ श्रीवास्तव, पूर्व जिला महामंत्री गिरधारी सिंह, पूर्व जिला महामंत्री ज्वाला सिंह, अध्यक्ष महिला मोर्चा रुचि केसरवानी, ईओ नगर पालिका परिषद राकेश कुमार सहित सभी भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *