*जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र से जुड़े सनसनीखेज खुलासे में मुंबई से लौट रहे रमाकान्त यादव कीहत्या का पुलिस ने किया खुलासा*
*********************
*संवाद:माता चरण पांडे*
23 नवंबर 2025 को रेखा यादव, निवासी ग्राम छाछो, ने थाना मछलीशहर में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पति मुंबई से जौनपुर के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुँचे। प्रारम्भिक जांच में पता चला कि प्रयागराज पहुंचने के बाद रमाकान्त यादव ने अपने परिचित अशोक कुमार यादव को गाड़ी मंगवाई थी और दोनों साथ में वापस लौट रहे थे।
गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू करने के बाद पुलिस ने संदिग्ध अशोक कुमार यादव से पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि रमाकान्त यादव मछलीशहर थाने के हिस्ट्रीशीटर (H.S.) थे, और पूर्व में दोनों के बीच मारपीट तथा पैसे का लेन-देन का विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते लौटते समय आरोपी ने थाना सिकरारा क्षेत्र के ग्राम समाधगंज के पास रमाकान्त यादव को गोली मार दी और शव को जंगल में छिपा दिया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तुरंत शव और आलाकत्ल की बरामदगी कर ली। मामले में आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलते ही टीम गठित कर तेजी से जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों, सर्विलांस और पूछताछ के आधार पर आरोपी को पकड़ते हुए घटना का खुलासा किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
