*महाराष्ट्र में वांछित चल रहे अभियुक्त को थाना बदलापुर, एसटीएफ व महाराष्ट्र की संयुक्त पुलिस टीम ने तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
बदलापुर
महाराष्ट्र प्रांत से वांछित चल रहे बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी अभियुक्त देवा प्रजापति पुत्र अजय प्रजापति निवासी ग्राम मुखलिसपुर नेवादा को थाना थाना प्रभारी बदलापुर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे एसटीएफ व महाराष्ट्र की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी व महाराष्ट्र प्रांत में पूर्व में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 174/ 24 धारा 3 / 25(1) (ब )आर्म्स एक्ट 37(1)/ 135 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 थाना बसई कमिश्नरेट महाराष्ट्र के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय जौनपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।