*हाई कोर्ट के आदेश के बाद तहसीलदार देवानन्द तालाब पर हुएअवैध कब्जे की जांच करने पहुंचे
*हाई कोर्ट ने दिया है पूरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 2 माह का समय*
*वर्तमान ग्राम प्रधान शिवगढ़ के पिता पर अवैध कब्जे का है आरोप*
*ग्रामसभा भू प्रबंधन समिति की अध्यक्ष वर्तमान ग्राम प्रधान सूरज साहू ने कहा ग्राम सभा की एक-एक सरकारी जमीन को कराई जाएगा अवैध कब्जा मुक्त*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
जनपद सुल्तानपुर के लम्भुआ तहसील अंतर्गत राजस्व गांव शिवगढ़ में ग्राम सभा के ही सुधांशु सिंह ने डीएम को शिकायत पत्र देते हुए वर्तमान ग्राम प्रधान सूरज सूरज साहू के पिता पर ग्राम सभा के तालाब पर और नवीन परती पर पूर्ण रूप से अवैध कब्जा का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र पर प्रारंभिक जाँच होने के बाद अवैध कब्जे की पुष्टि के बाद जिला अधिकारी सुल्तानपुर द्वारा वर्तमान ग्राम प्रधान का वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया था इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा हाई कोर्ट खण्डपीठ लखनऊ मे रिट यांचिका की गई माननीय न्यायालय में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कुछ नियम शर्तों के साथ प्रधान के जो अधिकार सीज किए गए थे उसमें छूट दी कोर्ट यह यह दलील दी गई की अभी अवैध कब्जे की कार्रवाई पर मुकदमा बिचाराधीन है कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे में समस्त और औपचारिकता पूरी करने के लिए 60 दिन का समय जिला अधिकारी सुल्तानपुर और उप जिला अधिकारी लम्भुआ को दिया इसी आदेश अनुपालन के लिए तहसीलदार लंभुआ देवानन्द तिवारी के नेतृत्व में एक राजस्व मौके का निरीक्षण और पैमाइश करने के लिए शिवगढ़ ग्राम सभा में पहुंची इस पैमाइस को देखने और निष्कर्ष जानने के लिए दोनों पक्ष के समर्थक वहां पर मौजूद रहे पैमाइश के साथ जो चौहद्दी निकल कर सामने आई उसमें वर्तमान ग्राम प्रधान के पिता का अवैध कब्जे की पुष्टि हुई साथ ही साथ शंकर साहू द्वारा भी धान की फसल लगाकर अवैध कब्जे की पुष्टि हुई पैमाइश के उपरांत अवैध कब्जे की तालाब की चौहद्दी पर तहसील द्वारा खूंटा गड़वाया गया लेकिन मौके पर देखने पर पूरी जमीन कहीं से तालाब नजर नहीं आ रहा था तालाब के कुछ भूभाग पर एक बड़ा पीपल का पेड़ चार आम के पेड़ अमरूद का पेड़ मौके पर पाया गया इस पैमाइश के उपरांत ग्राम सभा शिवगढ़ के प्रधान एवं भू प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सूरज साहू द्वारा सार्वजनिक रूप से कहा गया कि आने वाले कुछ दिनों के बाद ग्राम सभा के किसी भी सरकारी संपत्ति पर किसी तरीके का कोई अवैध कब्जा नहीं रहेगा हो सकता है यह कार्रवाई करने में हमें परेशानियां झेलनी पड़ेगी मगर हम सभी परेशानियों का सामना करते हुए अपने ग्राम सभा को अवैध कब्जा मुक्त करने का संकल्प लेते हैं पैमाइश के बाद कुछ लोगों ने सरकारी कागजो पर दस्तक किया