चुनावी रंजिश के चलते दलित परिवारों पर हुआ जान लेवा हमला :-

चुनावी रंजिश के चलते दलित परिवारों पर हुआ जान लेवा हमला :-
************************************
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर


शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित भादी छिडवा ग्राम में दलित (धोबी) परिवारों पर चुनाव को लेकर जानलेवा हमला करने वाले गांव के ही नौ आरोपियों शाहबाज, करीम, मोबिन, सगीर, जमील, शकील, फारूक, अफसर के खिलाफ 147, 148, 323, 307, 504, 506, 153 B, 505 (2) तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है |पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने गांव में रहने वाले शिकायतकर्ता विपिन कनौजिया के पास जाकर मोदी एवं योगी को अपशब्द कहते हुए गंदी-गंदी गालियां दी और राड एवं लाठी से उसकी पिटाई शुरू कर दी बीच बचाव करने आए परिवार एवं खानदान के सदस्यों की भी आरोपियों ने जमकर पिटाई कर दी |सभी लोगों को गहरी चोटें लगी हैं| जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है| कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है| इस घटना से काफी तनाव फैला हुआ है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *