*बदलापुर विधानसभा अंतर्गत अटल पार्क बहरा में विधायक श्री रमेश मिश्रा के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया भव्य योग शिविर का आयोजन*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
विधानसभा बदलापुर अंतर्गत, विधायक” रमेश मिश्रा “के नेतृत्व में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी योग दिवस के अवसर पर पहेतिया पुर स्थित अटल बहरा पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर के मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह, और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय योग गुरु श्री अरुण योगी जी ,तथा उनकी टीम ने विधानसभा के विभिन्न ग्राम सभाओं से आए लोगों को तरह-तरह के योगासन एवं तरह-तरह की बीमारियों से निजात पाने के लिए विभिन्न प्रकार के योग आसनों को बताया. इस मौके पर एलोपैथ, आयुर्वेद, होम्योपैथ ,तथा पशु चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले क्षेत्रीय जनों को माननीय मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह और बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा तथा जिला अध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह द्वारा सम्मानित किया गया.