उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुई अध्यापिका :-
——————————————————–
तीखी आवाज़
संवाददाता -गुप्तेश्वर नाथ शुक्ला
बक्सा, जौनपुर
बुधवार 3 जनवरी 2024
जौनपुर: बक्सा थाना अंतर्गत दक्षिण गांव की सहायक एवं राज्य पुरस्कार से सम्मानित अध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव को मंगलवार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान स सम्मानित किया गया |आपको बता दें कि प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में चल रहे दश दिवसीय भव्य अयोध्या महोत्सव कार्यक्रम में प्रीति श्रीवास्तव को बताैरअतिथि आमंत्रित किया गया था समारोह में उपस्थित अतिथियों ने उन्हें प्रबुद्ध नागरिक सम्मान से सम्मानित किया |प्रीति श्रीवास्तव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचार तथा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है| इस अवसर पर अयोध्या के बेसिक शिक्षा विभाग से एसआरजी अंबिकेश त्रिपाठी ,श्री प्रकाश पाठक,सदक आजाद आदि ने सम्मानित किया सम्मानित होने पर बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ,वीईओ उदयभान कुशवाहा, प्राथमिक शिक्षा संघ अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने बधाई दी|