*लखनऊ जेल में बंद एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी के फोन से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को धमकी दे दी*
सुशील कुमार शुक्ला
जिला संवाददाता तीखी आवाज लखनऊ
सोमवार 10 नवंबर 2025
उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ जेल में बंद एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी के फोन से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को धमकी दे दी। आरोपी व्यक्ति पर पहले से ही एक ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कीम के जरिए 3700 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने अब जज को धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।
*आरोपी पर पहले से फ्रॉड का आरोप*
एक अधिकारी के अनुसार फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग योजना के जरिए करीब सात लाख निवेशकों से 3,700 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी और वर्तमान में लखनऊ जेल में बंद अनुभव मित्तल ने कथित तौर पर एक अन्य कैदी को फंसाने के लिए फर्जी नाम से ईमेल भेजा था। अधिकारी ने बताया ईमेल संदेश में चेतावनी दी गई थी कि लखनऊ पीठ के एक न्यायाधीश की हत्या कर दी जायेगी। साइबर प्रकोष्ठ और अपराध शाखा की जांच में खुलासा हुआ कि पुलिसकर्मी अजय कुमार के मोबाइल से यह संदेश भेजा गया था। वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “अनुभव मित्तल और पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी अजय कुमार के खिलाफ आपराधिक धमकी देने के आरोप और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गयी। दरअसल चार नवंबर को अदालत में एक सुनवाई के दौरान अजय कुमार अनुभव मित्तल के साथ गया था।”
