*थार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत*
प्रेम शर्मा
जौनपुर के खुटहन वाया पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग पर रसूलपुर गांव के पास एक थार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी| जिसमें पिलकिछा ग्राम सभा के कोकना गांव निवासी 23 वर्षीय कमलेश पुत्र स्व. विनोद की मौत हो गई| कमलेश शाम को उसराैली गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गया था और रात करीब 9:30 बजे बाइक से घर लौट रहा था| रसूलपुर इंटर कॉलेज के पास घुमावदार सड़क पर सामने से आ रहे थार वाहन से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई| हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पंकज ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी बाहरी घाव के निशान नहीं पाए गए |
खुटहन थानाध्यक्ष चंदन राय ने जानकारी दी की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर थार वाहन और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है|आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है|
