जौनपुर पुलिस ने पकड़ा साइबर ठगी करने वाला ‘जामताड़ा गैंग’, तीन ठग गिरफ्तार

*जौनपुर पुलिस ने पकड़ा साइबर ठगी करने वाला ‘जामताड़ा गैंग’, तीन ठग गिरफ्तार*
*********************
अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)
जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठगी करने वाले कुख्यात ‘जामताड़ा गैंग’ के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पांच बैंक पासबुक, नौ एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और 9,550 रुपये नकद बरामद किए गए।

यह कार्रवाई 29 अगस्त 2025 को क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में की गई।

पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक ईशचन्द यादव व टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिटी स्टेशन के पास दबिश देकर तीनों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी हैं—आनंद सिंह (बिहार), जितेंद्र कनौजिया (जौनपुर) और मोहम्मद सहीम (वाराणसी)।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मास्टरमाइंड आनंद आधार कार्ड मंगवाकर फर्जी दस्तावेज तैयार करता और पते में बदलाव कर नया सिम व बैंक खाता खुलवाता था। इन खातों से ठगी की रकम निकाल ली जाती थी। सहीम अपने साइबर कैफे से “हेड ऑफ फैमिली” ऑप्शन के जरिए आधार का पता बदलता था।

आरोपियों पर थाना लाइन बाजार में मुकदमा दर्ज कर धारा 319, 318, 338, 336, 340, 111 बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह, चौकी प्रभारी ईशचन्द यादव सहित पुलिसकर्मी राजीव मल्ल, अनिल सिंह, जितेंद्र कुमार यादव और धीरज सरोज शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *