काशी रेलवे स्टेशन से 50 हजार का इनामी नक्सली सीताराम उर्फ विनय गिरफ्तार, 13 वर्षों से था फरार
वाराणसी। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के सक्रिय और प्रमुख सदस्य रहे 50 हजार रुपये के इनामी नक्सली सीताराम उर्फ विनय को एटीएस की वाराणसी इकाई ने काशी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार सीताराम उर्फ विनय मूल रूप से बलिया जनपद के मुड़ियारी थाना सहतवार का निवासी है। वह बीते 13 वर्षों से लगातार नाम और भेष बदलकर पुलिस व खुफिया एजेंसियों से बचता फिर रहा था।
वर्ष 2012 में बलिया जिले में ग्राम प्रधान की पत्नी की हत्या के मामले में सीताराम उर्फ विनय की संलिप्तता सामने आई थी। इस जघन्य वारदात के बाद तत्कालीन उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ जोन द्वारा उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। तभी से वह फरार चल रहा था।
एटीएस को उसके वाराणसी आने की गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके आधार पर काशी रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिलहाल एटीएस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क, गतिविधियों तथा सीपीआई (माओवादी) से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां इस गिरफ्तारी को उग्रवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई मान रही हैं।
